मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। राजस्व महाभियान की शुरुआत 16 अगस्त से हो रही है। इसको लेकर जिले में त्रिस्तरीय निगरानी सेल का गठन किया गया है। समाहर्ता ने जिला, अनुमंडल और अंचल स्तर पर सेल का गठन करते हुए नोडल पदाधिकारियों को नामित किया है। इनके साथ दो-दो पदाधिकारी और कर्मियों की भी तैनाती की गई है। महाभियान शुरू होने के बाद प्रत्येक दिन की अपडेट रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। जिला स्तरीय सेल में अपर समाहर्ता और बंदोबस्त पदाधिकारी, अनुमंडल स्तर पर एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी और अंचल स्तर पर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी नोडल नामित किये गये हैं। बताया गया कि रैयतों को भूमि संबंधित रिकार्ड की त्रुटियों को दूर करने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत की जा रही है। 20 सितंबर तक अभियान चलेगा। इस दौरान जिला से प्रखंड मुख्यालय तक ...