गया, अगस्त 12 -- पटना से आए डिप्टी सेक्रेट्री सुनील कुमार मंगलवार को आमस अंचल पहुंच राजस्व महाभियान की तैयारियों और चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मियों से फीडबैक लिया और कई जरूरी निर्देश दिए। सुनील कुमार ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को समन्वय और निष्ठा के साथ काम करना होगा। पूरे प्रखंड में माइकिंग के जरिए किसानों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया है। सीओ अरशद मदनी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम जारी है। वहीं, साइट न खोने के कारण मंगलवारीय जनता दरबार में कोई काम नहीं हो सका। मौके पर पप्पू दुबे, उपेंद्र कुमार और शिवराम सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...