बेगुसराय, अगस्त 17 -- बीहट। राजस्व महाअभियान के तहत जमीन के रिकार्ड व अभिलेख की अशुद्धियों में सुधार के लिए विहित प्रपत्र जमाबंदी रैयतों तक पहुंचाने का कार्य शनिवार को शुरू कर दिया गया है। बीहट मौजे के राजस्व कर्मचारी सह शिविर प्रभारी राजेश पासवान ने बताया कि बीहट हलका के जमाबंदी धारकों के पास विहित प्रपत्र पहुंचाने का काम किसान सलाहकार, विकास मित्र एवं राजस्व कर्मचारी के द्वारा किया जा रहा है। 8 व 18 सितंबर को बीहट के महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में विशेष शिविर के जरिये सुधार के लिए विहित प्रपत्र अपेक्षित कागजात के साथ जमा लिये जायेंगे। बरौनी सीओ सूरजकंत ने बताया कि सभी हलका में विहित प्रपत्र वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...