बेगुसराय, सितम्बर 20 -- बीहट। राजस्व महाअभियान के तहत बरौनी अंचल के राजवाड़ा तथा हाजीपुर में शनिवार को आयोजित विशेष शिविर में करीब 150 लोगों ने जमाबंदी पंजी में सुधार तथा नामान्तरण के लिए जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन दिया। शिविर प्रभारी राजस्व कर्मचारी नीतिन कुमार ने बताया कि राजवाड़ा में 46 तथा हाजीपुर में 102 लोगों ने आवेदन दिया। मौके पर राजस्व कर्मचारी जलज कुमार गुप्ता, प्रेम प्रसून कुमार समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...