हाजीपुर, सितम्बर 12 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजस्व महाअभियान के अंतर्गत गुरुवार को प्रखंड के बिशनपुर बलभद्र उर्फ गौसपुर बरियारपुर पंचायत के गौसपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में शिविर लगे। मौके पर शिविर में जमाबंदी का प्रपत्र वितरण व वितरण किए गए। मौके पर मौजूद सीओ गौरव कुमार, राजस्व अधिकारी जूली कुमारी ने शिविर में उपस्थित लोगों को राजस्व महाअभियान के तहत चलाई जा रही विभिन्न आवेदन प्रक्रियाओं के संबंध में बताया। तथा कहा कि ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार हेतु आवेदक प्रपत्र में भरकर शिविर में जमा करें उनके त्रुटि सुधार किया जाएगा। शिविर प्रभारी अमित रंजन कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 208 आवेदन प्रपत्र में भरकर लोगों ने जमा किए हैं। जिसमें 145 आवेदन परिमार्जन के लिए 48 आवेदन छुट्टी हुई जमाबंदी ऑनलाइन करने के लिए 13 आवेदन बंटवारा ...