कटिहार, अगस्त 21 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में चल रहे राजस्व महाअभियान के कार्यों पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। बुधवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने मनसाही प्रखंड के चित्तौड़िया पंचायत भवन पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने अंचलाधिकारी मो. इस्माइल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और राजस्व कर्मियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। डीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी रैयत को जमीन संबंधी त्रुटि सुधार में परेशानी नहीं होनी चाहिए, शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान उपस्थित रैयत कार्यों में तेजी देखकर संतुष्ट दिखे। इधर, अपर समाहर्त्ता डॉ. विनोद कुमार ने भी मनसाही और प्राणपुर अंचल में राजस्व महाअभियान शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने इंडेक्स रजिस्टर सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र में संधारित करने, जमाब...