सीवान, अगस्त 20 -- सिसवन। प्रखंड के विभिन्न गाँवों में राजस्व महा अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कर्मियों द्वारा लोगों के बीच में प्रपत्र का वितरण किया जा रहा है और राजस्व महाअभियान से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी जा रही है। राजस्व महाअभियान का उद्देश्य जमीनों के रिकॉर्ड को अद्यतन करना, जमीनों के विवादों का निपटारा करना और लोगों को उनकी जमीनों के अधिकार दिलाना है। इस अभियान के माध्यम से लोगों को अपनी जमीनों के अधिकार मिलेंगे और जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा। कर्मियों द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि राजस्व महा अभियान से उन्हें अपनी जमीनों के रिकॉर्ड को अद्यतन करने और जमीनों के विवादों का निपटारा करने में मदद मिलेगी। इससे लोगों को अपनी जमीनों के अधिकारों के बारे में जानकारी मिलेगी और व...