जहानाबाद, सितम्बर 15 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में सोमवार को राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड क्षेत्र की सभी 19 पंचायत के स्टॉल लगाए गए हैं। शिविर में काफी संख्या में किसानों की भीड़ जुट रही है। अंचल अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि 19 सितंबर तक शिविर चलेगा। शिविर में नामांतरण, दाखिल खारीज, परिमार्जन तथा जमाबंदी फॉर्म जमा किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जमाबंदी फॉर्म दिए भी जा रहे हैं जिसे भरकर किसानों को जमा करने का अनुरोध किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...