सीवान, सितम्बर 15 -- सिसवन। प्रखंड की कचनार और गंगपुर सिसवन पंचायत में राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। सिसवन पंचायत भवन पर आयोजित शिविर में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई किसानों ने बताया कि अभी तक उन्हें ऑनलाइन जमाबंदी के कागज नहीं मिले तो कुछ लोगों का आरोप था कि जमाबंदी की कॉपी मिली है तो उसमें खाता नंबर तो है लेकिन सर्वे नंबर का कोई जिक्र नहीं है। जिससे वह नहीं जान पाए कि कौन से उनकी जमीन छुट्टी है या कौन से जमीन उनकी है। पंचायत भवन पर शिविर में सीओ पंकज कुमार उपस्थित नहीं हो सके, इसलिए लोग उपस्थित कर्मचारियों से ही बात कर वापस लौट गए। क्योंकि, पदाधिकारी के नहीं रहने से लोग अपने सवालों के जवाब नहीं पा सके। फिर भी शिविर में जमाबंदी त्रुटि सुधार, दाखिल खारीज सहित भूमि से संबंधित कई मामलों के लिए...