पटना, अगस्त 5 -- आगामी 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलने वाले राजस्व महाअभियान के सफल संचालन, पर्यवेक्षण एवं नियमित अनुश्रवण के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अनुश्रवण कोषांग यानी मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है। इस कोषांग के माध्यम से विभागीय मुख्यालय स्तर के वरीय पदाधिकारी प्रमंडल और जिलास्तर पर अभियान की प्रगति की निगरानी करेंगे। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने शिविरों के निरीक्षण के साथ चल रही तैयारियों का लगातार जायजा लेने को कहा है। महाअभियान के दौरान डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने, उत्तराधिकार नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण से संबंधित कार्यों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए राज्यभर में हल्कावार शिविर आयोजित होंगे। अभियान का प्रत्येक प्रमंडल में सचिव/निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को पर...