सहरसा, दिसम्बर 12 -- सहरसा, गुलशन कुमार। तीन माह पूर्व राजस्व महाअभियान के दौरान जिले भर में शिविर आयोजित कर जमीन से संबंधित कागजातों के सुधार के लिए आवेदन लिए गए थे। शिविर में 37 हजार 108 आवेदन जमा हुए थे। जिसमें अब तक 27 हजार 388 आवेदन अपलोड हो चुके हैं। 9720 आवेदन अपलोड किया जाना बांकी है। सबसे अधिक 7700 आवेदन कहरा अंचल क्षेत्र से जुड़े जमीन से संबंधित मामले में जमा हुए थे। जिसमें 6269 से अधिक आवेदन अपलोड किया जा चुका है। उसके बाद सिमरी बख्तियारपुर में 7354 आवेदन जमा हुए थे, जिसमें 6269 से अधिक आवेदन अपलोड किए जस चुके हैं। सलखुआ अंचल में 866 में 650, सत्तरकटैया में 600 में 4500, सोनवर्षाराज में 3678 में 2130, महिषी में 3500 में 3300, नवहट्टा में 2400 में 2200 और पतरघट में 882 में 811 से अधिक आवेदन अपलोड हो चुके हैं। सौरबाजार में 3200 आव...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.