एटा, दिसम्बर 5 -- श्मशान भूमि की कब्जे की शिकायत पर जांच करने गई राजस्व विभाग की टीम पर हुए हमले के मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। शिकायतकर्ता अरिमर्दन पुत्र रनसिंह से शिकायत आई कि अलीगंज थाना क्षेत्र के ससोता दोषपुर गांव में शमशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया। शिकायत की जांच करने पहुंची राजस्व टीम पर हमला किया। राजस्व टीम का आरोप है कि शिकायतकर्ता ने टीम के साथ मारपीट की और सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। एसडीएम अलीगंज ने मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। वही राजस्व निरीक्षक ओम नमो नारायण के नेतृत्व में टीमआईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायत की जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। आरोप है कि जैसे ही टीम ने पैमाइश शुरू करने की तैयारी की शिकायतकर्ता भी वहां आ गया और उसने राजस्व कर्मियों के साथ ग...