गंगापार, जून 19 -- रास्ते व नाली के विवाद को लेकर पकरी सेवार मल्लाह बस्ती के लोग काफी दिनों से आपस में लड़ रहे थे। एसडीएम के आदेश पर गुरुवार को सुबह नायब तहसीलदार नंदलाल की अगुवाई में पहुंची राजस्व टीम ने मौका मुआयना देखने के बाद रास्ते के बीच रहा अवरोध को समाप्त करवा दिया। पुलिस प्रशासन के मौजूद रहने से मल्लाह बस्ती में हड़कम्प की स्थिति रही। ग्राम सभा पकरी सेवार के अमरनाथ निषाद पुत्र स्व मुन्नीलाल ने एसडीएम मेजा के यहां शिकायत दर्ज करा रखी थी कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने उनके घर तक पहुंचने वाला सरकारी रास्ते पर ईंट पत्थर रख रोक दिया है। मामले को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। अमरनाथ की शिकायत को एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार मेजा की अगुवाई में राजस्व टीम गठित कर दी। जिसमें नायब तहसीलदार के अलावा राजस्व निरीक्षक गौरीशं...