देवरिया, नवम्बर 9 -- मझौलीराज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मझौलीराज उपनगर में दो दिन पहले शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आने के बाद अब प्रशासन सख्त हो गया है। शनिवार को नायब तहसीलदार गोपालजी के नेतृत्व में राजस्व टीम पहुंची और खेत के साथ ही रास्ते को लेकर चल रहे विवाद को भी देखा। जांच करने के बाद राजस्व टीम ने अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी। उधर नगर पंचायत मझौलीराज भी गंभीर हो गया है। नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। मझौलीराज एक मोहल्ले की रहने वाली पीड़िता के पति की पांच वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। पति के गुजर जाने के बाद जमीन के बंटवारे को लेकर उसके जेठ, देवर व अन्य परिजन से विवाद चल रहा है। गुरुवार को पीड़िता की कुछ लोगों ने पिटाई की और कपड़े तक फाड़ दिए। अपमान व पीड़ा से व्यथित महिला अर्द्धनग्...