अमरोहा, जुलाई 3 -- डीएम निधि गुप्ता के निर्देश पर बुधवार को राजस्व टीम ने तहसील क्षेत्र के गांव मटीपुरा में जलभराव की समस्या का निराकरण कराया। बुलडोजर की मदद से तालाब पर हुआ अवैध कब्जा हटाया गया। तालाब की खुदाई कराने के लिए अफसरों को निर्देशित किया गया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने तालाब के ओवरफ्लो होने के साथ ही अतिक्रमण की शिकायत की थी। आरोप है कि पंचायत सचिव ने अतिक्रमण हटाने संबंधी फर्जी सूचना अफसरों को देते हुए शिकायत का निस्तारण दर्शा दिया था। मामले की शिकायत डीएम स्तर पर हुई थी। मंगलवार को डीएम ने एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी को निर्देश दिया था कि तालाब से अतिक्रमण हटाया जाए। लेखपाल मनोज कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाया जा रहा है। बुधवार से कार्य की शुरुआत कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...