मैनपुरी, जून 3 -- राजस्व टीम ने नगर पंचायत के मढ़ामई में चकरोड के विवाद को खत्म करवाकर किसानों को राहत प्रदान की है। मंगलवार को नगर पंचायत व राजस्व टीम ने पैमाइश कराकर चकमार्ग को डलवाया। चकमार्ग निकलने से किसानों को रास्ता मिल गया है। नगर पंचायत के वार्ड मढ़ामई में लंबे समय से चकरोड संबंधी विवाद चल रहा था। जिससे किसानों को अपने खेत तक आने-जाने में परेशानी हो रही थी। इस संबंध में किसानों ने शिकायत पत्र दिया। शिकायत का संज्ञान लेते हुए राजस्व टीम के लेखपाल जियाउद्दीन को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने लोगों से बात की। वहीं लेखपाल ने मौके पर चकरोड की पैमाइश की और सहमति से चकरोड को डलवा दिया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि अवैध आक्रमण हटाना उनकी प्राथमिकता है। वह लगा...