लखीमपुरखीरी, जुलाई 27 -- क्षेत्र के गांव तेंदुआ कंजा में रास्ता पैमाइश को लेकर नाप करने गई टीम पर किसानों ने गलत पैमाइश कर खड़ी गन्ना और धान की फसल को ट्रैक्टर से जुताई कर नष्ट कर देने का आरोप लगाया है। किसानों ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मौके का वीडियो बना रहे मीडियाकर्मी से पुलिस ने अभद्रता की। इसे लेकर भी आक्रोश है। शनिवार को गांव तेंदुआ कंजा में नायब तहसीलदार बालक राम और पुलिस टीम पर गांव के छेदा लाल, रतीराम, ओम प्रकाश, नीरज, सुनील और लखबीर सिंह ने सही माप न करने और उनकी जबरन फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है। किसानों के मौके पर विरोध किया। वे हंगामा कर रहे थे। इसका वीडियो बना रहे मीडिया कर्मी से मोहम्मदी कोतवाली के दरोगा ने मोबाइल छीन लिया और अभद्रता की। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री समेत उच्च अधिक...