पीलीभीत, अगस्त 1 -- जहानाबाद। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुंदरपुर में होली की जगह पर किए गए अतिक्रमण को गुरुवार के दिन राजस्व विभाग ने कार्रवाई क रते हुए जेसीबी से हटा दिया। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। इसी क्रम में ग्राम सुंदरपुर में होली की जगह पर गांव के ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर स्थाई निर्माण कर लिया गया था। अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा दो वर्ष पूर्व हटवा दिया गया था। पर जमीन पर दोबारा कब्जा कर अस्थाई रूप से झोपड़ी आदि डाल दी गई थी। अतिक्रमण हटाए जाने के क्रम में सदर तहसील के नायब तहसीलदार परितोष द्विवेदी, राजस्व निरीक्षक कृष्णापाल सिंह, लेखपाल जगवीर, रूपाली कश्यप, तेज बहादुर, चंद्रभान सिंह ने अतिक्रमण को हटा दिया। इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल ...