रामपुर, नवम्बर 18 -- सैदनगर। थाना क्षेत्र के बजावाला गांव निवासी सानिब अली ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। पत्र में लिखा था चांदपुर गांव के कुछ किसानों ने खेतों को जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजस्व टीम थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम ने पैमाइश शुरू की। नापतोल के बाद राजस्व टीम ने चकरोड को कब्जा मुक्त करा दिया। इस मौके पर चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार, मोहम्मद सरताज के अलावा राजस्व टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...