बदायूं, नवम्बर 21 -- बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव जिजाहट में लंबे समय से चकमार्ग पर किए गए अवैध कब्जे को तहसील प्रशासन ने आखिरकार खाली करवा दिया। गुरुवार को राजस्व टीम की कार्रवाई से कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया। राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार साहू ने बताया कि गांव जिजाहट निवासी शिवकुमार सिंह ने चकमार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत तहसील दिवस में दर्ज कराई थी। एसडीएम प्रेमपाल सिंह के निर्देश पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची। यहां पहले सीमांकन कराया गया, जिसके बाद कब्जाधारियों द्वारा किए गए अवैध कब्जा हटवा दिया गया। लेखपाल श्याम कुमार ने बताया कि चकमार्ग पर करीब 100 मीटर लंबा और चार मीटर चौड़ा है, जिसे पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...