बदायूं, जुलाई 31 -- बिल्सी। राजस्व टीम ने बड़े बकायदारों के खिलाफ चलाए अभियान में दो बाकीदारों के ट्रैक्टरों को जब्त किया है। नायब तहसीलदार मोहित कुमार राठी ने बताया तहसील के गांव उघैती निवासी धर्मवीर पर पांच लाख 81 हजार रुपये से अधिक की बकाया थी। अचल संपत्ति के रूप में ट्रैक्टर को जब्त किया। गांव खंडुआ निवासी ओमेंद्र पाल सिंह पर तीन लाख 61 हजार रुपए से अधिक की बकाया होने पर उसकी अचल संपत्ति के रूप में भी ट्रैक्टर को जब्त किया है। तहसीलदार प्रभा सिंह ने बताया बाकीदारों के खिलाफ निरंतर अभियान चलता रहेगा। टीम में नायब तहसीलदार के अलावा अमीन जाहिद मियां, ऋषिपाल सिंह, अशोक कुमार, शाखा प्रबंधक विजय कुमार, नरेश पाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...