हल्द्वानी, जून 13 -- हल्द्वानी। वन अधिकार समिति सुल्तान नगरी ने एसडीएम हल्द्वानी को सुल्तान नगरी को राजस्व ग्राम बनवाने के संबंध में दावा पेश किया। शुक्रवार को पूर्व बीडीसी अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गौलापार के ग्रामीणों ने सुल्तान नगरी को राजस्व ग्राम बनवाने की मांग की और दावा भी पेश किया। इस दौरान वन अधिकार समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, सचिव नंदकिशोर आर्य, सदस्य शेरी राम, मोहन सिंह बिष्ट मंथन, यशपाल आर्य, मोहन चंद्र,भूपाल राम, हरीश राम, प्रताप राम, बालम आर्य, बलवंत राम, पूरन राम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...