हल्द्वानी, जनवरी 11 -- लालकुआं। बिंदुखत्ता को राजस्व गांव घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस, भाकपा माले सहित विभिन्न जनसंगठनों ने 18 फरवरी को लालकुआं में एकता रैली निकालने का ऐलान किया है। साथ ही एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजने का निर्णय रविवार को कार रोड स्थित प्रतिभा बाल विद्यालय में संपन्न हुए संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। इस मौके पर संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य पुष्कर सिंह दानू, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुंदन सिंह मेहता, किसान महासभा से विमला रौथाण, महामंत्री प्रदीप सिंह बथ्याल, गिरधर सिंह बम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...