बिहारशरीफ, मार्च 8 -- बिहारशरीफ। सदर अंचल के राजस्व कर्मचारियों के क्रियाकलापों की जांच किये जाने की मांग जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने की है। डीएम शशांक शुभंकर को दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि यहां घूसखोरी नहीं लूट हो रही है। हर काम के बदले रिश्वत की मांगी जाती है। बिना रिश्वत के लोगों का कोई काम नहीं होता है। जमीन के दाखिल-खारिज से लेकर परिमार्जन के नाम पर नाजायज राशि वसूले जाने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...