सहरसा, मई 15 -- सहरसा, निज संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार कर्मचारी संघ जिला शाखा सहरसा ने मंगलवार को डीबी रोड स्थित रिसोर्ट में बैठक कर सुपौल जिला में अपने मांगों को लेकर आंदोलनरत राजस्व कर्मचारियों के निलंबन पर आक्रोश व्यक्त किया। बैठक को संबोधित करते बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा सहरसा के जिला मंत्री शरद कुमार और राजस्व कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री संतोष कुमार झा ने कहा कि सुपौल जिलाधिकारी द्वारा किए गए निलंबन से राज्य के राजस्व कर्मचारी डरने वाले नहीं हैं। उनकी मांग उचित है और अविलंब निलंबन की कार्रवाई वापस लिया जाय। सरकार राजस्व कर्मचारियों की वाजिब मांगों को पूरा करें। बैठक में राजस्व कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, संयुक्त मंत्री श्रवण कुमार, राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार, शिवपुजन कुमार, पुष्कर कुमार, रा...