किशनगंज, मई 20 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता सोमवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पंचायत सरकार भवन परिसर में एकत्रित होकर झिलझिलि पंचायत हल्का से जुड़े राजस्व कर्मचारी भीम कुमार की मनमानी के खिलाफ धरना प्रदर्शन आयोजित कर संबंधित राजस्व कर्मचारी पर उचित कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार झिलझिलि हल्का कचहरी में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को राजस्व कर्मचारी का कार्य दिवस का रोस्टर सूचना के तौर पर जारी होने के बावजूद संबंधित राजस्व कर्मचारी हल्का कचहरी से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण जमीन संबंधी कार्य के लिए रैयतों एवं अन्य संबंधित लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं राजस्व कर्मचारी की अनुपस्थिति में राजस्व से जुड़ा कार्य का संचालन तथाकथित बिचौलियों के जिम्मे आ जाने से आम लोग आर्थिक शोषण का शिकार होते रहते हैं। समाजसेवी आसिफ इकबाल क...