मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- मड़वन। प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को शोकसभा आयोजित की गई। अंचल में प्रतिनियुक्त राजस्व कर्मचारी भगवानपुर निवासी 58 वर्षीय बैद्यनाथ राय के निधन पर शोक जताया गया और श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर सीओ ममता कुमारी सहित प्रखंड व अंचल के सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। शोकसभा के बाद मृत राजस्व कर्मचारी के सम्मान में शाम तीन बजे तक प्रखंड एवं अंचल कार्यालय बंद रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...