मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मुशहरी। अंचल के दो राजस्व कर्मचारी अंगद कुमार और राजू कुमार के निलंबित होने के बाद सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने प्रह्लादपुर, रोहुआ, चंदवारा, कन्हौली विशुदत्त, माड़ीपुर, वार्ड 30 में राजस्व कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। विकास कुमार द्वितीय को प्रह्लादपुर, मनोहर कुमार को रोहुआ, मो. शाद को कन्हौली विशुदत्त, सोनाली सिन्हा को माड़ीपुर, भूपेंद्र नारायण सिंह को चंदवारा हल्का दिया गया है। वहीं, एकता कुमारी को वार्ड 30 आवंटित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...