बेगुसराय, जुलाई 8 -- बीहट। विभिन्न अंचलों से स्थानान्तरित होकर बरौनी अंचल में आये राजस्व कर्मचारियों को अंचलाधिकारी सूरजकंत ने हलका आवंटित कर दिया है। नितिन कुमार राजवाड़ा, पिपरादेवस तथा हाजीपुर, मो. जावेद हुसैन को बथौली, नींगा, मैदाबभनगामा एवं मोसादपुर, शैलेन्द्र कुमार को मल्हीपुर दक्षिण, कुंदन कुमार को सहुरी और बभनगामा, प्रेम कुमार प्रसून को महना तथा नूरपुर का हलका कर्मचारी बनाया गया है। राजेश पासवान को बीहट एवं पपरौर, जलज कुमार गुप्ता को केशावे, रेखा कुमारी को मल्हीपुर उत्तर तथा अजीत कुमार को सिमरिया-एक, सिमरिया-दो तथा अमरपुर हलका आवंटित किया गया है। राजस्व कर्मचारियों ने आवंटित हलका का पदभार ग्रहण कर कार्य करना शुरू कर दिया है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...