बगहा, जुलाई 24 -- रामनगर। नवपदस्थापित राजस्व कर्मचारियों के बीच हलका का वितरण कर दिया गया हैं। इसकी जानकारी सीओ वेदप्रकाश ने दी। इस सबंध में जारी पत्र के अनुसार प्रिंस कुमार को नगर परिषद के साथ साथ मंचगवा पंचायत का प्रभार सौंपा गया हैं। जबकि दीपलेश्वर कुमार को सोनखर और सबेया, मधेश्वर सिंह को डैनमरवा व भावल, मिथिलेश कुमार गोड़ को जोगिया, सोहसा व सपही पंचायत का जम्मिा दिया गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...