बांका, जुलाई 12 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र अंचल कार्यालय धोरैया में श्रीनिवास सिंह ने राजस्व कर्मचारियों के साथ एक बैठक की।बैठक में मुख्य रूप से भीम समग्र सेवा अभियान को लेकर चर्चा की गई। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को बासगीत परचा देने के संदर्भ में सीओ द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।सीओ ने सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसमें बिंदुवार व आवेदन बार जांच कर समुचित कदम उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।कहा गया कि इस कार्य में कोताही नहीं बरतें .ससमय कार्यों का निष्पादन करे।मौके पर आयोजित बैठक में राजस्व कर्मचारी संजय चौधरी, संजय कुमार, रामानंद चौधरी, संदीप कुमार, मोहम्मद शहंशाह सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...