मुंगेर, अगस्त 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में जमीन सर्वे से संबंधित कार्य तेजी से चल रहे हैं। अबतक जिले के सभी 9 प्रखंडों से संबंधित कुल 5,34,400 जमाबंदी में से 517232 जमाबंदी प्रिंट हो चुकी है एवं 88,356 जमाबंदी प्रतियां वितरित की जा चुकी है। एडीएम सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अभियान के लिए पांच सदस्यीय विशेष दल का गठन किया गया है, जिसमें राजस्व कर्मचारी के नेतृत्व में, सर्वे अमीन, पंचायत सचिव एवं विकास मित्र मुख्य रूप से शामिल हैं। प्रत्येक दल को अलग-अलग गांवों में जाकर जमाबंदी वितरण का जिम्मा सौंपा गया है। कौन-सा दल किस गांव में कब जाएगा और कहां-कहां शिविर लगाए जाएंगे, इसकी पूरी जानकारी राजस्व अभियान पोर्टल पर उपलब्ध है, वहां से लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जमाबंदी वितरण से लेकर म...