किशनगंज, नवम्बर 28 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता दिघलबैंक अंचल में पदस्थापित राजस्व अधिकारी मनोज कुमार ठाकुर के असमय निधन की खबर से पूरे प्रखंड मुख्यालय में शोक की लहर है। बताया गया कि वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और पटना स्थित वेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वहीं बुधवार को दिन के लगभग ग्यारह बजे उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।मनोज कुमार ठाकुर ने 19 अक्टूबर 2024 को दिघलबैंक अंचल में योगदान दिया था। अपनी सरल स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वे कम समय में ही सहकर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच प्रिय हो गए थे। उनके अचानक निधन से राजस्व विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है।उनके निधन पर अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका ,प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि सहित राजस्व कर्मचारियों आशुतोष कुमार, विवेक कुमार, राहुल कुमार, मोहम्मद ...