बाराबंकी, मई 19 -- सिरौलीगौसपुर। खेत की पैमाइश के दौरान लेखपाल व कानूनगो की मौजूदगी में एक पक्ष में दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कोतवाली बदोसराय के ग्राम पंचायत रामसे के मौजा गांव में सोमवार को दोपहर एक भूमि की पैमाईश के लिए लेखपाल व कानून गो मौके पर पहुंचे। पैमाइश शुरू करने के दौरान दोनों पक्ष में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसमें एक पक्ष के दिनेश कुमार वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ हमला कर दिया। हमले में वृद्धा रामदुलारी, करन वर्मा व अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि अभिषेक की तहरीर पर दिनेश कुमार, राजेश कुमार, माता प्रसाद व राकेश के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्...