बक्सर, जनवरी 29 -- दो पर मुकदमा वाहन चेकिंग के दौरान कोरानसराय थाना के सामने एनएच से बरामद वाहन का कागजात लाने का झांसा देकर थार सवार दोनों युवक फरार डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। वाहन चेकिंग के दौरान कोरानसराय पुलिस ने राजस्थान से चुराई गई थार वाहन को बरामद किया है। चोरी के थार पर बिहार का फर्जी नंबर लगा हुआ था। थार सवार दो युवक कागजात लाने का झांसा देकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में दोनों युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोरानसराय थाना के मुख्य गेट के सामने हाईवे पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी काले रंग की एक थार आती दिखी। पुलिस ने थार को रुकवाया और सवार से कागजात की मांग की। थार के रजिस्ट्रेशन प्लेट पर नंबर बीआर 26 टी 5566 लिखा हुआ था। कागजात की मांग पर थार सवार...