पूर्णिया, अगस्त 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्थान सेवा समिति के सचिव पद का चुनाव सत्र 2025-2027 के लिए संपन्न हो गया। इस चुनाव में प्रदीप अग्रवाल पुरैनी ने मनोज पंसारी को 14 मत के अंतर से पराजित किया। कुल 72 मत में प्रदीप अग्रवाल पुरैनी को 43 मत एवं मनोज पंसारी को 29 मत प्राप्त हुए। समिति के अध्यक्ष पद के लिए डॉ. अमरनाथ केजरीवाल एवं कोषाध्यक्ष के लिए मनोज कटारुका को पहले ही निर्विरोध रूप से चयन हो चुका था। इस नई कमेटी को बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं प्रमंडलीय उपाध्यक्ष नीलम अग्रवाल, क्षेत्रीय मंत्री आलोक लोहिया, जिला मंत्री अनिल पंसारी एवं सभी ट्रस्टी सदस्य एवं चुनाव पदाधिकारी ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...