समस्तीपुर, मार्च 8 -- रोसड़ा। रमजान का पवित्र महीना जारी है और बाजारों में फलों की मांग चरम पर पहुंच गई है। रोजा इफ्तार और सहरी में ताजे और रसीले फलों से दस्तरखान सजाए जा रहे हैं। इस बार बाजार में गुजरात और राजस्थान से आए तरबूज खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इनकी मिठास और स्वाद ने लोगों का दिल जीत लिया है, लेकिन बढ़ती मांग के चलते फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। मौसम में हल्की तल्खी को लेकर गर्मी का अहसास भी होने लगा है। ऐसे में रोजे की प्यास बुझाने के लिए तरबूज सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है। गुजरात और राजस्थान से आने वाले ये तरबूज गहरे लाल रंग, कम बीज और ज्यादा मिठास के कारण खासे लोकप्रिय हैं। गहरे लाल रंग को देखते हुए लोग तरबूज को खूब खरीद रहे हैं। रमजान माह में फलों की बढ़ती डिमांड की वजह से मंहगाई बढ़ गई है। महंगाई की वजह से रोजेदारों क...