वार्ता, अगस्त 23 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने घूस लेने के आरोप में 2 वन अधिकारी और एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। वन अधिकारियों पर बिल पास करने की एवज में घूस लेने का आरोप है जबकि एएसआई एक मामले में मदद करने के लिए रिश्वत ले रहा था। राजस्थान में एसीबी ने शनिवार को बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों में दो वन अधिकारी एवं एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया। ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में वन रेंज डूंगरा (मुख्यालय सज्जनगढ) के क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम शांतिलाल चावला एवं वनपाल लाडजी गरासिया को बिल पास करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने एसीबी बांसवाडा को शिकायत की ...