जयपुर, अक्टूबर 27 -- राजस्थान में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी को बिना काम के ही दो कंपनियों से लाखों रुपये वेतन मिला। यह मामला तब सामने आया जब एक शिकायतकर्ता ने राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की और जांच शुरू हुई। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) के जॉइंट डायरेक्टर प्रद्युमन दीक्षित पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी पूनम दीक्षित (उर्फ पूनम पांडे) को दो निजी कंपनियों में फर्जी तरीके से नौकरी दिलाई और बिना किसी काम के 37.54 लाख रुपये वेतन दिलवाया। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की जांच में पाया गया कि जनवरी 2019 से सितंबर 2020 के बीच पूनम दीक्षित के पांच अलग-अलग बैंक खातों में ओरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड और ट्रीजेन सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड नामक क...