जयपुर, सितम्बर 21 -- देश में बढ़ती बेरोजगारी का असर राजस्थान में सबसे साफ़ दिख रहा है। राज्य में चपरासी पदों (10वीं पास के लिए) की भर्ती के लिए हाल ही में जारी आवेदन में यह साफ़ झलकता है कि पढ़े-लिखे युवाओं के पास विकल्प बेहद सीमित हैं। 53 हज़ार पदों के लिए करीब 25 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह आंकड़ा खुद में एक चेतावनी है कि उच्च शिक्षा प्राप्त युवा भी अब छोटी-सी नौकरी के लिए लाइन में खड़े हैं। एमएससी, बीटेक, पीएचडी जैसी उच्च डिग्री धारक युवा अब चपरासी जैसी छोटी पदों के लिए परीक्षा देने को मजबूर हैं। जयपुर में परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी कतारें इस बात का जीता-जागता सबूत हैं कि राज्य में रोजगार के अवसर बहुत कम हैं। कतारों में खड़े युवा अपने सपनों और उम्मीदों के साथ धैर्य के इंतजार में हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बेरोजगारी का यह संकट क...