प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- कुंडा, संवाददाता। परिवार के जीवकोपार्जन को राजस्थान में ईंट-भट्ठे पर काम करने गए युवक की मौत हो गई। सोमवार को उसका शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। कुंडा थाना क्षेत्र के कुर्मियान अघिया गांव निवासी सरयू प्रसाद पटेल का 35 वर्षीय बेटा राजेन्द्र कुमार उर्फ मुन्नू पटेल राजस्थान गया था। राजस्थान में वह हनुमानगढ़ जनपद के केठाना नोहर ईंट भट्ठे पर काम करता था। शनिवार को अचानक उसकी संदिग्ध दशा में मौत हो गई। खबर मिलने पर परिजन राजस्थान गए। वहां से शव लेकर सोमवार को घर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...