बागपत, अप्रैल 26 -- कस्बे का एक युवक जयपुर की एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। वहां काम करने वाली एक युवती के साथ उसका प्रेम संबंध हो गया। करीब एक सप्ताह पहले युवक उस युवती को अपने साथ भगाकर खेकड़ा ले आया। युवती के परिजनों ने इस संबंध में जयपुर थाने में तहरीर दी। जयपुर पुलिस को युवक की लोकेशन खेकड़ा में मिली। सूचना के आधार पर जयपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से युवक के रामपुर मौहल्ला स्थित घर पर दबिश दी, लेकिन युवक और युवती दोनों ही मौके से फरार हो गए। इसके बाद जयपुर पुलिस खाली हाथ लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...