नई दिल्ली, जनवरी 5 -- राजस्थान के तीन कांग्रेस सांसदों द्वारा अपने सांसद निधि (एमपीलैड) से हरियाणा में विकास कार्यों की सिफारिश किए जाने पर सियासी घमासान तेज हो गया है। झुंझुनूं से सांसद बृजेंद्र सिंह ओला, चूरू से सांसद राहुल कस्वां और भरतपुर से सांसद संजना जाटव ने हरियाणा के कैथल विधानसभा क्षेत्र में सांसद फंड से एक करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सिफारिश की है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसे राजस्थान की जनता के साथ "खुला धोखा" करार देते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दस्तावेजों के साथ पोस्ट करते हुए कहा कि राजस्थान के करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल हरियाणा में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे के निर्वाचन क...