बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- कोतवाली देहात पुलिस ने राजस्थान के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कई घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस की मानें तो इस गिरोह द्वारा राजस्थान से ट्रेन द्वारा जनरल डिब्बों में बगैर टिकट यात्रा कर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र आदि स्थानों पर कई जिलों में वारदातों को अंजाम दिया जाता है। गिरोह के सदस्य पुलिस से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरों से दूर रहते हुए सड़क किनारे ही सो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.51 लाख रुपये की नगदी, 12 लाख रुपये के जेवरात, दो तमंचे-कारतूस, चाकू आदि सामान बरामद किया है। पूछताछ कर सभी पांच आरोपियों का चालान कर दिया गया है। मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी शंकर प्रसाद और एएसपी(आईपीएस) ऋजुल ने बताया कि बीती रात कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरानअडौली नहर के पास से पांच शातिर ...