कोटा, फरवरी 22 -- राजस्थान के कोटा शहर की जिला उपभोक्ता अदालत में पान मसाला कंपनी के निर्माता समेत इसका विज्ञापन करने वाले बॉलीवुड सितारों शाहरूख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ एक याचिका लगाई गई है, जिसमें इन लोगों पर युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया गया है। याचिकाकर्ता इन्द्रमोहन सिंह हनी की तरफ से दायर इस याचिका को अदालत ने स्वीकार कर लिया है, और तीनों अभिनेताओं से 21 अप्रैल तक मामले में जवाब मांगा है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि इस तरह के झूठे या भ्रामक विज्ञापन देश में उपभोक्ताओं पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे है। ऐसे में इसे रोकने के लिए ही उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 को दण्डनीय बनाया गया है। निर्माताओं को कोई अधिकार नहीं है कि वो युवाओं को भ्रमित करें। याचिका में परिवादी इन्द्रमोहन सिंह हनी ने बताया कि देश में 1 मई 200...