वाराणसी, जुलाई 17 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा की ओर से राजस्थानी मेला बुधवार को महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में लगा। मेले का प्रमुख आकर्षण प्रयागराज के चांदी के आभूषण, सूरत की ज्वेलरी, दिल्ली के बांस से बने हस्तशिल्प, लखनऊ की चिकनकारी, राखियों का नवीनतम संग्रह, डिजाइनर ड्रेसेज और पूजन समग्री के स्टॉल रहे। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि शोभा सिंधी, विशिष्ट अतिथि अंजू श्रीवास्तव, संस्था अध्यक्ष निशा अग्रवाल, मंत्री अनीता सिंघानिया ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। माधवी जसराम पुरिया गणेश वंदना और शिव स्त्रोत का पाठ किया। अतिथियों एवं सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। मेला का संयोजन मधु तुलस्यान, नीतू मुरारका, स्मिता लोहिया, मीना अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सारिका प्रकाश, समता डिडवानिया, मेघा यादुका, क्षमा अग्रवाल, मीनू...