मेरठ, जून 13 -- नौचंदी मेला स्थित पटेल मंडप में माध्यमिक शिक्षा विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में शुक्रवार को सेठ बीके माहेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम प्रभारी रेनू सिंह, मुख्य अतिथि जीआईसी उप प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी, हेमलता, डॉ. विनीता, डॉ. उदित ने किया। छात्राओं ने सामूहिक राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई। एकल नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने लावणी नृत्य अप्सरा आली पर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। प्यारेलाल अस्पताल से आए डॉ विनीता, डॉ उदित भटनागर ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में छात्राओं को जानकारी प्रदान की। नोडल अधिकारी रेनू प्रधानाचार्य ने सभी का आभार जताया। शिक्षिका नेहा, शालिनी का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...