अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, संवाददाता। अग्रवाल परिषद मातृशक्ति द्वारा गुरुवार को विजडम पब्लिक स्कूल में देसी धानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुरुआत क्लब की अध्यक्ष शिखा जिंदल, सचिव रचना गोयल, संस्थापिका ज्योति मित्तल व गुनिका सिंघल ने की। अतिथियों का ढोल-नगाड़ों की धुन से किया गया। इस दौरान नूपुर अग्रवाल व ऋचा गुप्ता द्वारा विद्यालय परिसर में राजस्थान की संस्कृति का जीवंत चित्रण किया गया। जिसे देखकर सभी महिलाएं मंत्रमुग्ध हो गईं। मनोरंजन से भरपूर खेलों में सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान शूटिंग गेम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी सीमा जैन, युक्ति अग्रवाल, गार्गी, मनीषा, नीरजा, शैली, दीप्ति, रूचि आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...