इटावा औरैया, सितम्बर 22 -- इटावा, संवाददाता। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात रविवार देर रात नगर में राजसी चमक दमक के साथ निकाली गई । हर तरफ जय श्री राम रामचंद्र की जय का हर्षोल्लास के साथ उद्घोष हो रहा था। दूल्हा बने कौशल्या दशरथ नंदन की प्रथम आरती समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र बदायूं सांसद आदित्य यादव ने प्रथम आरती उतार कर बारात का शुभारंभ किया।राम बारात का शुभारंभ करने आए आदित्य यादव का रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, उप प्रबंधक अजेंद्र सिंह गौर उपाध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर तिलक वंदन और रामनामी पटका ओढ़ाकर किया। दूल्हा बने राम से बदायूं सांसद ने आशीर्वाद प्राप्त किया। भगवान राम की बारात में पिता दशरथ विश्वामित्र वशिष्ठ, भाई भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न,दुर...