हाजीपुर, जून 13 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र थाने के राजसन गांव का एक युवक बुधवार से लापता है l गुरुवार को उसकी साइकिल राजासन पकौली दियारा क्षेत्र में बरामद की गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई l लोग तरह-तरह के आशंका जाहिर कर रहे हैं। लापता मो. साहिल गांव के मो. अब्दुल मन्नान का पुत्र बताया गया है, जो जयगोविंद उच्च विद्यालय के 12वीं का छात्र था l बुधवार को दोपहर में वह घर से निकला था जो नहीं लौटा l परिजन काफी खोजबीन करने लगे। किसी ने सूचना दी कि उसकी साइकिल दियारा क्षेत्र में है। इसके बाद लोग आशंकित हो गए l इसकी सूचना बिदुपुर थाने को दी गई l इधर, बिदुपुर सीओ से खोजबीन करने का अनुरोध किया गया l इस संबंध में सीओ करिश्मा कुमारी ने बताया कि नाव से गोताखोर खोजबीन कर रहे हैं l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...